ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ गयी है। महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी नेताओं की सीट बंटवारे को लेकर 23 बैठकें मुंबई में हुईं। नाराज कांग्रेस नेता दिल्ली तक आलाकमान से संपर्क कर हल निकालने में जुटे रहे लेकिन साथी दलों ने उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया। कई दौर की बैठकों के बाद आख़िरकार मुंबई में एक बड़ी जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे का एलान हुआ। समझौते के तहत 21 सीटें शिवसेना (उद्धव ठाकरे), 17 सीटें कांग्रेस और 10 सीटें एनसीपी (शरद पवार गुट) के खाते में गई हैं।

जीतने के उद्देश्य से हुआ है सीट बंटवारा: उद्धव

गठबंधन के एलान के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि “हमने यह सीट बंटवारा जीतने के उद्देश्य से किया है। अब जनता फैसला करेगी।” सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं की नाराजगी पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सारे फैसले आलाकमान से बात करके लिए गए हैं।

नाना पटोले ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का किया आह्वान

“सब ऊपर से तय हुआ है। मोदी और भाजपा को हराने के अंतिम लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़ा दिल रखने का फैसला किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे और सांगली-भिवंडी में एमवीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे। हमारे कार्यकर्ता कभी नहीं भूलेंगे कि बीजेपी ने हमारे नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कैसा दुर्व्यवहार किया।”

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। कोई मतभेद नहीं है, सब ठीक है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख