ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं। ऐसे में तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करने में जुटी है। इसी बीच महाराष्ट्र में अब तक महा विकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग गुत्थी सुलझती नज़र आ रही है।

इन सीटों पर दावे से पीछे हटेगी कांग्रेस

सांगली, भिवंडी, दक्षिण-मध्य मुंबई की सीट पर अपने दावे से कांग्रेस ने पीछे हटने का फैसला किया है। जिसके बाद अब राज्य की 48 सीटों में शिवसेना-उद्धव गुट 22 कांग्रेस 16 और एनसीपी-शरद पवार गुट 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

22 सीटों में से 21 सीटों पर शिवसेना-उद्धव गुट अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। कांग्रेस ने अपनी 16 सीटों में से 13 उम्मीदवारों का एलान किया है। वहीं एनसीपी-शरद पवार ने अपनी 10 सीटों में से 7 का एलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आज एमबीए के नेता 11 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने वाले हैं। जिसमें उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले समेत कई नेता शामिल होंगे। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट हैं, जो उत्तर प्रदेश (80 सीट) के बाद सबसे अधिक सीट हैं।

19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की शुरुआत

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। मतों की गिनती चार जून को होगी। चुनाव आयोग (ईसी) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया था कि लगभग 29.7 करोड़ पात्र मतदाताओं ने 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदान नहीं किया था। पिछले लोकसभा चुनाव में जिन 50 सीटों पर सबसे कम मतदान हुआ था, उनमें से 17 सीटें महानगरों या बड़े शहरों की थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख