मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु को जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और 30,500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने नासिक में रोड शो किया। वह यहां शहर में श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। पीएम के रोड शो के दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल मौजूद थे।
देश के सबसे लंबे पुल का करेंगे उद्घाटन
हजारों करोड़ की लागत से बना अटल सेतु मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए यह पुल नई जीवन रेखा बनेगा, वहीं बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में यह भारत के विकास की नई इबारत है। एक अनुमान के मुताबिक पुल से हर रोज करीब 70 हजार लोग सफर करेंगे। यहां 400 कैमरे लगे हैं, इसके अलावा ट्रैफिक के दबाव की जानकारी जुटाने के लिए एआई आधारित सेंसर लगे हैं।
पीएम मोदी ने दिसंबर, 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी। यह भारत का सबसे लंबा पुल और भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है। यह पुल लगभग 21.8 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला पुल है, जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किलोमीटर और जमीन पर लगभग 5.5 किलोमीटर है।
युवा दिवस पर एक लाख युवाओं को संबोधित करेंगे पीएम
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार कहा कि युवा दिवस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लाख से अधिक युवाओं को संबोधित करेंगे। स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कुंभ नगरी में पूरे देश से आए हुए युवाओं का मेला लगेगा, जिसके मुख्य अतिथि पीएम मोदी होंगे। कार्यक्रम की थीम युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा रखी गई है। सभी युवा यहां एकत्रित होकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, पीएम को सुनने के प्रत्यक्ष तौर पर एक लाख से ज्यादा युवा रहेंगे, वहीं देश के सभी जिलों के युवा लाइव कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री को सुनेंगे।