ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पालघर: महाराष्ट्र पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने गुरुवार को इस साल अप्रैल में पालघर जिले में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या मामले में आठ और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पालघर भीड़ हिंसा मामले में अब तक 186 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 11 किशोरों को हिरासत में लिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पालघर भीड़ हिंसा मामले में बुधवार को 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके एक दिन बाद गुरुवार को सीआईडी की टीम ने आठ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी कोविड-19 महामारी के बीच घटनास्थल पर मौजूद थे। इनमें से कुछ को घटनास्थल के वायरल वीडियो में भी देखा गया है और कुछ उस समय घटना में शामिल थे। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के वीडियो में आरोपी हाथ में लाठी पकड़े भी दिखाई दे रहे है।

 

बता दें कि इस साल 16 अप्रैल को पालघर में भीड़ ने चोरी के शक में दो साधुओं और उनके कार ड्राइवर पर हमला बोल दिया था। भीड़ ने तीनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। साधु महाराष्ट्र के मुंबई से गुजरात के सूरत जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपियों पर हत्या, पुलिस को रोकने और  दंगा भड़काने के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में पुलिस अब तक तीन चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख