ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: कंगना रनौत को लेकर इंसाफ की मांग करने वालों पर सवाल उठाते हुए शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि अब वे लोग हाथरस गैंगरेप केस को लेकर चुप क्यों हैं? राउत ने कहा कि अगर हाथरस जैसी घटना महाराष्ट्र में हुई होती तो अब तक राज्य सरकार को हटाने की मांगें उठ जाती।

संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में लिखते हुए कहा- "जिन लोगों ने महाराष्ट्र और मुंबई के खिलाफ कंगना रनौत की आधारहीन टिप्पणियों का समर्थन किया था और उनके अवैध निर्माण को गिराने पर इंसाफ की मांग की थी वे अब चुप हैं और हाथरस पीड़िता के लिए इंसाफ मांगने का समय आया तो वे गायब हो गए हैं।"

 

कंगना रनौत पर परोक्ष रुप से हमला करते हुए राउत ने कहा, “हाथरस पीड़िता कोई हस्ती नहीं थी और ना ही उसने ड्रग्स लिया था। उसने अवैध निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च नहीं किए थे। वह एक साधारण लड़की थी जिसके शव को रात में अवैध रुप से जला दिया गया। यह सबकुछ योगी के ‘राजराज्य’ में हुआ।”

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख