मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 22084 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 22 हजार से अधिक नए केस के साथ राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1037765 पहुंच गया है। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 391 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 29115 पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1705 नए मामले सामने आए और इस दौरान 46 लोगों की मौत हुई है। आठ जिलों में नांदेड़ सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है और 396 नए मामले सामने आए है। वहीं औरंगाबाद में 10 मौत और 423 मामले, बीड में सात मौत और 156 मामले, उस्मानाबाद में छह मौत और 192 मामले, लातूर में पांच मौत और 295 मामले, परभणी में चार मौत 83 मामले, हिंगोली में दो मौत 90 मामले तथा जालना में 70 मामले सामने आए है।
वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मास्क नहीं पहनने वाले पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम ने एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है। ठाणे नगर निगम आयुक्त विपिन शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार की रात को आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि यह कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्दनेजर यह कदम जरूरी था।