मुंबई: कोरोना वायरस संक्रमण के सात लाख से भी अधिक मामलों के साथ महाराष्ट्र देश का सबसे अधिक महामारी प्रभावित राज्य बना हुआ है। आम लोगों के साथ यहां पुलिस विभाग में भी संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 346 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि दो की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,361 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,995 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वायरस की वजह से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 23,775 हो गई है।
राज्य में एक दिन में 331 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 1,80,718 लोग वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच स्वस्थ होने के बाद 11,607 लोगों को छुट्टी दे दी गई। स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 5,43,170 हो गई है। मुंबई में शुक्रवार को 1,217 नए मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई।
शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,42,108 तक पहुंच गई वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,565 हो गया। उन्होंने कहा कि मुंबई में अभी 19,407 लोग वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, पुणे शहर में शुक्रवार को 1,795 नए मामले सामने आए और 22 मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही एक समय संक्रमण का हॉटस्पॉट बनी मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए। वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मई में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मुंबई रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश हतनकर का पूरा सरकारी रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया है।
महाराष्ट्र पुलिस में कोविड-19 के 346 नए मामले, दो और की मौत
महाराष्ट्र पुलिस में 346 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि यह जानलेवा वायरस बीते 24 घंटे में दो और कर्मियों की जान ले चुका है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अब तक राज्य पुलिस के 14,641 कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 148 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जा चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि 2,741 पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है जबकि 11,752 कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच पुलिस ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करने के आरोपों में 2,43,595 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर 34,017 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच नए मामले आने के बाद इलाके में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,745 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 2,392 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि धारावी में वर्तमान में कोविड-19 के 93 मरीज उपचाराधीन हैं। हालांकि, नगरीय निकाय ने पिछले कुछ महीनों से धारावी में होने वाली मौतों के आंकड़े को साझा करना बंद कर दिया है। बता दें कि एक समय धारावी की झुग्गी बस्ती मुंबई में कोरोना मामलों का हॉटस्पॉट बनी हुई थी।
अदालत ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले पुलिसर्मी का रिकॉर्ड मांगा
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार को मुंबई रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश हतनकर का सरकारी रिकार्ड पेश करने का निर्देश दिया। हतनकर की कोरोना संक्रमण से मई में मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति एसजे काथावाला की अगुवाई वाली पीठ ने हतनकर की दूसरी पत्नी की ओर से दाखिल याचिका पर ये निर्देश दिए।
दूसरी पत्नी ने 60 लाख के मुआवजे में हिस्सा मांगा है जो उसके कानूनी वारिसों को राज्य सरकार से मिलेगा। राज्य सरकार का एक प्रस्ताव कर्तव्य निर्वहन के दौरान कोविड-19से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी को 65 लाख का मुआवजा देने का वादा करता है। इसी पर दो महिलाओं ने हतनकर की पत्नी होने का दावा करते हुए मुआवजे की मांग की है।
हतनकर की दूसरी पत्नी और विवाह से पैदा हुई पुत्री ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मुआवजे में उचित हिस्से की मांग की है ताकि उन्हें भुखमरी से और बेघर होने से बचाया जा सके। वहीं, हतनकर की पहली पत्नी और उनकी पुत्री ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें हतनकर की दूसरी शादी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।