ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 14,161 नए मामले सामने आए और 339 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई है और मौत का आंकड़ा 21,698 हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी। इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,873 हो गई। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.62 है जबकि मृत्यु दर 3.30 फीसदी है।

राज्य में अभी 1,64,562 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीं अब तक 34,92,966 लोगों का परीक्षण किया गया है। मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,700 हो गई। बृहन्नमुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुरुवार को धारावी में 17 मामले सामने आए थे, जो अगस्त में किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या थी। अधिकारी ने बताया कि कुल 2,700 मामलों में से 2,348 मरीज पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 92 लोग संक्रमित हैं।

 

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9544 नए मामले, 91 की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9,544 नए मामले सामने आए। इसके बाद शुक्रवार को कोरोना के कुल मामले तीन लाख 34 हजार हो गए। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड-19 अस्पतालों की संख्या 138 से बढ़ाकर 287 करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को नवीनतम स्थिति की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वायरस से संक्रमित रोगियों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक स्वास्थ्यसेवा कर्मियों की भर्ती करें।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 91 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3,092 हो गई। राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 0.92 फीसदी है जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 72 फीसदी है। बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 8,827 मरीज ठीक हुए। अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 2.44 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।  आंध्र प्रदेश में अभी 87,803 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

कर्नाटक में 7,571 नए मामले, 93 लोगों की मौत

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 7,571 नए मामले सामने आए और 93 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6,561 लोग ठीक भी हुए। राज्य में कुल मामले 2,64,546 हो गए हैं, जिनमें 1,76,942 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,522 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मध्यप्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 1147 नए मामले

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1147 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 50,640 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 14 और लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,185 हो गई है।

तमिलनाडु में कोरोना के 5995 नए मामले, 101 की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 5,995 नए मामले सामने आए, 5,764 ठीक हुए और 101 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,67,430 हो गई है। इनमें 53,413 सक्रिय मामले हैं, 3,07,677 लोग ठीक हो चुके हैं और 6,340 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3245 नए मामले, 55 की मौत

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 3245 नए मामले सामने आए, 3082 लोग ठीक हुए और 55 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल 1,32,364 हो गई है। इनमें 1,01,871 लोग ठीक हो चुके हैं और 2689 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 27,804 है।

केरल में 1983 नए मामले, 12 की मौत 

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,983 नए मामले दर्ज किए गए और 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1,419 लोग ठीक भी हुए। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 18,673 है जबकि 35,247 लोग लोग ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना के 1335 नए मामले, 12 लोगों की मौत

राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण के 1,335 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 67,954 हो गई है। इनमें 14,525 सक्रिय मामले हैं और 933 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।  

शरद पवार के आवास पर चार घरेलू सहायक कोरोना से संक्रमित

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के बारामती स्थित बंगले में कार्यरत चार घरेलू सहायक शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। पुणे जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'बारामती तहसील में पवार के 'गोविंदबाग' आवास पर काम करने वाले एक महिला और तीन पुरुष इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।' उन्होंने बताया कि अधिकारी इन चारों के करीबी संपर्क में आये लोगों का पता लगा रहे हैं। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में पवार के मुंबई स्थित आवास पर एक रसोइया और दो सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख