मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का जिम्मा सौंपा है। इसके बाद जहां जांच एजेंसी एक्शन में है वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सीबीआई जांच पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कहीं इसका भी हाल दाभोलकर हत्या मामले की तरह न हो जाए जो अभी तक अनसुलझा है।
पवार ने ट्वीट कर कहा, 'उच्चतम न्यायालय ने सुशांत सिंह राजपूत जांच प्रक्रिया सीबीआई को हस्तांतरित करने का आदेश दिया है। मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार इस निर्णय का सम्मान करेगी और जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगी।'
एनसीपी नेता ने कहा, 'मुझे आशा है, इस जांच के परिणाम डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच जैसे न हों। 2014 में सीबीआई द्वारा शुरू की गई डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर हत्या की जांच का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।'
आज होगी सीबीआई की बैठक
सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि सुशांत मामले की जांच पूरे तरीके से सीबीआई करेगी। आज सीबीआई एक अहम बैठक करने वाली है। इसमें जांच को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए इसे लेकर रणनीति तैयार होगी। बैठक में सीबीआई तय करेगी कि सुशांत मामले की जांच कब से शुरू करनी है।
2013 में हुई थी दाभोलकर की हत्या
बता दें कि 20 अगस्त 2013 को महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की हत्या कर दी गई थी। अब तक जांच पूरी न होने पर उनकी बेटी मुक्ता दाभोलकर और बेटे डॉक्टर हमीद दाभोलकर ने दुख जताया है। इससे पहले पवार ने अपने बयान में कहा था कि यदि सुशांत मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाती है तो उन्हें किसी तरह का कोई ऐतराज नहीं है।