नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए और 346 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई। इनमें 4,46,881 लोग ठीक हो चुके हैं और 21,033 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,60,413 है।
वहीं, मुंबई में आज कोरोना के 1,132 नए मामले सामने आए, 864 लोग ठीक हुए और 46 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,542 हो गई, जिनमें 17,917 सक्रिय मामले, 1,06,057 रिकवर मामले और 7,265 मौतें शामिल हैं।
इसके अलावा पुणे शहर में 1,233 नए मामले सामने आए और 38 और मरीजों की मौत हो गई। पुणे में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 82,907 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 के 2,169 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में 8642 नए मामले, 126 मौतें
कर्नाटक में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 8,642 नए मामले दर्ज किए और 126 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7,201 लोग ठीक भी हुए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,49,590 हो गई है। इनमें 81,097 मामले सक्रिय हैं। 1,64,150 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,327 लोगों की अब तक मौच हो चुकी है।
तमिलनाडु में 5795 नए मामले, 116 मौतें
तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना के 5,795 नए मामले सामने आए, 6384 लोग ठीक हुए और 116 लोगों की मौत हो गई। राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,449 हो गई, जिसमें 53,155 सक्रिय मामले, 2,96,171 रिकवर मामले और 6,123 मौतें शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में 3169 नए मामले, 53 की मौत
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना संक्रमण के 3,169 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,922 हो गई, जिसमें 27,678 सक्रिय मामले और 2,581 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में कोरोना के 976 नए मामले, 18 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 976 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 48,351 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,159 हो गई है।
बिहार में कोरोना के 2884 नए मामले, 10 की और मौत
बिहार में बुधवार को कोरोना के 2884 नए मामले आए और 10 और मरीजों की मौत हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या 568 हो गई है। नए मामलों के साथ संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,12,759 हो गई है।