मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 10320 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 422118 पहुंच गया है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछेल 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 265 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 14994 पहुंच गया है।
वहीं, मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 5 नए मामले सामने आए, जिससे इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2556 पहुंच गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र से अब उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 77 हो गई है।
उन्होंने बताया कि 2228 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, नगर निकाय ने पिछले महीने से इस क्षेत्र में कोविड-19 से होने वाली मौतों (अगर हुई हो तो) का खुलासा करना बंद कर दिया है। 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक माना जाता है, जिसकी आबादी साढ़े छह लाख से अधिक है।