मुंबई: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार (30 जुलाई) को कोविड-19 के सर्वाधिक 11,147 नए मरीज मिलने के साथ प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,11,798 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक इस अवधि में 266 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,729 हो गई है।
इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए 8,860 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,48,615 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,48,454 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं अबतक महाराष्ट्र में 20,70,128 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 60.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.58 प्रतिशत है।
दूसरी ओर, मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए, जिससे इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,551 पहुंच गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र से अब उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 80 हो गई है। उन्होंने बताया कि 2,220 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मुंबई में 11 मार्च को वायरल संक्रमण का पहला मामला सामने आने के लगभग 20 दिन बाद 1 अप्रैल को धारावी में पहले कोविड-19 मरीज का पता चला था। 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक माना जाता है, जिसकी आबादी 6.5 लाख से अधिक है।
औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के 113 नए मरीज
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद जिला में गुरुवार को कोरोना (कोविड-19) से संक्रमित 113 लोग पाए गए जिससे कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या 13679 तक पहुंच गई। गौरतलब है कि जिले में गुरुवार सुबह 96 और अपराह्न 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सूत्रों के अनुसार जिले में गुरुवार को तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जिससे अब तक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 467 हो गई। जिले में अब तक 9680 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। यहां के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 3532 लोग इलाज करा रहे हैं।
नांदेड़ जिले में कोरोना से अब तक 78 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से 117 लोग पॉजिटिव पाए गए जिससे कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 1685 हो गई। सूत्रों के अनुसार जिले के विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के 56 मरीजों को ठीक होने के बाद गुरुवार को छुट्टी दे दी गई जिससे अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 846 हो गई। जिले में गुरुवार को कोरोना के चार मरीजों के मौत होने से अब तक 78 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 749 मरीज जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।