ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी बस्ती मुंबई में स्थित धारावी में कोरोना वायरस के संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर अब तक यहां से 5 मामले सामने आ चुके हैं। नए मामलों में एक 30 साल की महिला शामिल है जो इसी वायरस के संक्रमण से मृत हो चुके पुरुष के इलाके की ही रहने वाली है। जबकि एक 48 साल का पुरुष है जो धारावी के ही एक स्लम का रहने वाला है। इससे पहले दो मार्च को यहां से दूसरा मामला सामने आया था जबकि पहला मामला एक मार्च को सामने आया था।देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का सिलसिला अभी भी जारी है। कोरोना का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 3075 हो गए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं। इसी खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख