पुणे: पुणे के मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में एक हादसा हो गया। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक पुणे के मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में अभ्यास के दौरान ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से दो जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पांच अन्य जवान घायल हो गए हैं जिसमें एक जूनियर कमीशंड अफसर भी शामिल है। हालांकि सेना की ओर से अभी घटना की पुष्टि नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को जवान बैली सस्पेंशन ब्रिज को लॉन्च करने का अभ्यास रहे थे। इसी दौरान ब्रिज का टावर अचानक गिर गया, इस हादसे में अब तक कुल पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि पुणे मिलिटरी इंजिनियरिंग कॉलेज भारतीय सेना के इंजिनियर्स प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान है, जिसमें कॉम्बैट इंजिनियर, मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस, बॉर्डर रोड्स इंजिनियरिंग सर्विसेज और सेना के सर्वे का प्रशिक्षण दिया जाता है।