ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: मुंबई में रविवार को गिरगांव चौपाटी पर 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के आयोजन के दौरान लगी भीषण आग के कारणों का पता लगाने के लिए चल रही जांच का परिणाम अगले दो दिनों में सामने आ जाएगा। दमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि विभाग ने आयोजकों को स्टेज पर किसी भी तरह की आतिशबाजी करने से मना किया था, लेकिन आयोजकों ने इसकी अनदेखी की। उन्होंने अतिशबाजी और स्मोक मशीन का इस्तेमाल किया, ये भी एक वजह हो सकती है आग लगने की। जबकि कार्यक्रम के आयोजकों ने किसी भी तरह की कोताही बरतने संबंधी आरोप को खारिज़ करते हुए कहा कि सुरक्षा के सभी उपायों का पालन किया गया था।

इससे पहले मुख्य दमकल अधिकारी पी.एस. रहांग्दले ने मंगलवार को बताया, 'जांच सही दिशा में चल रही है लेकिन आग के सही कारणों का पता लगाने में और दो दिन का वक्त लगेगा।' बहरहाल, यह सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या इस हाई प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए दमकल विभाग की ओर से जारी पूर्व चेतावनी को समारोह के आयोजकों ने अनसुना किया। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आयोजन के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं से समझौता किए जाने का आरोप लगाया है, जबकि कार्यक्रम के आयोजक 'विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने किसी भी तरह की कोताही बरतने संबंधी आरोप को खारिज करते हुए कहा कि सुरक्षा के सभी उपायों का पालन किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख