ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

मुंबई:गायक सोनू निगम ने विमान में उनके गाना गाने के मामले में पांच कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्रवाई को गलत बताया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह खुद उड़ान के दौरान विमान में फैशन शो के गवाह रहे हैं। सोनू ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि कर्मचारियों पर कार्रवाई से सामान्य समझ की कमी को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा, मेरी नजर में यह वास्तविक असहिष्णुता है। मैंने खुद विमान में फैशन शो होते हुए देखा है। अन्य देशों में पायलट और चालक दल के सदस्यों द्वारा यात्रियों के साथ मजाक करते हैं। यह बहुत सामान्य बात है। उन्होंने कहा, मेरी नजर में कर्मचारियों को उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल करने भर की इजाजत देने के लिए निलंबित करना कुछ और नहीं, बल्कि खुशिया बांटने के लिए दंडित करना है। वह भी तब, जब सीट बेल्ट यात्री खोल चुके थे और कोई उद्घोषणा नहीं की जा रही थी। जेट एयरवेज के कर्मचारियों को निलंबित करने के फैसले पर सोशल मीडिया में लोगों की राय बंटी हुई है। एक ओर कुछ लोगों ने प्रशासन के फैसले का समर्थन किया है।

वहीं कई इसके खिलाफ नजर आए। यशवंत देशमुख ने ट्वीट किया, मुझे नहीं पता सोनू इतना खराब गाते हैं, लेकिन उनकी वजह से पांच एयरहोस्टेस का निलंबन गंभीर है। सना शेख ने ट्वीट किया, सोनू यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आए और जेट एयरवेज ने चालक दल को निलंबित कर दिया। जल्दी ठीक हो जाओ जेट एयरवेज। वहीं, डीजीसीए की कार्रवाई का समर्थन करने वालों की भी कमी नहीं है। तहशीन पूनावाला ने लिखा कि वह विमानन कंपनी के फैसले का समर्थन करते हैं। उदघोषणा प्रणाली का दुरुपयोग अस्वीकार्य और खतरनाक है।..

सुरक्षा के हैं सख्त नियम

-विमान के उड़ान भरने से 12 घंटे पहले तक उसके पायलट के शराब पीने पर पाबंदी

- चालक दल के सदस्यों को भी ड्यूटी के दौरान कोई नशा यहां तक टूथ जेल लगाने पर रोक

- विमान के उड़ान भरने और उसके लैंड करने पर लिए गए सांसों के नमूने सुरक्षित रखने होंगे

- यात्रियों के कॉकपिट में जाने और आपात उपकरणों के इस्तेमाल करने पर रोक

डीजीसीए का जेट एयरवेज से सवाल

- उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल अन्य उद्देश्यों के लिए करना सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है, ऐसे में सोनू को इसकी इजाजत कैसे दी गई

- 2010 में जारी चालक दल प्रशिक्षण और उन्हें लाइसेंस नियमों के तहत उद्घोषणा और इंटरफोन के इस्तेमाल स्पष्ट है फिर यह गलती कैसे हुई

- सोनू निगम के गाने के दौरान विमान में सवार यात्री मोबाइल फोन से वीडियो रिकाॠर्ड कर रहे थे, जबकि फ्लाइट मोड पर इसकी इजाजत नहीं है

नियमों का उल्लंघन नया नहीं

- 17 मार्च 2014 को स्पाइसजेट के विमान में चालक दल के सदस्य 'बलम पिचकारी' गाने पर नाचते हुए नजर आए, तब विमान 35 हजार फीट की ऊंचाई पर था

- 2013 में कन्नड अभिनेत्री नित्या मेनन को एयर इंडिया की उड़ान के दौरान पायलटों ने काॠकपिट में बैठने की इजाजत दी गई, डीजीसीए ने दोनों पायलटों को निलंबित किया

- 19 अगस्त 2012 में किंगफिशर एयरलाइंस की दिल्ली से मुंबई की उड़ान के दौरान पायलट ने केबिन क्रू के विरोध के बाद एक महिला को कॉकपिट में बिठाया

- 2015 में जारी डीजीसीए की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 186 पायलट या चालक दल के सदस्य शराब पीकर ड्यूटी पर आए, 2012 के 183 की संख्या से अधिक

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख