ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सत्ता में बने हुए 9 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर बुधवार को वह राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के व्यापक चुनावी जनसंपर्क अभियान का श्रीगणेश करेंगे। राजस्थान के अजमेर में एक मेगा रैली से प्रधानमंत्री पार्टी (भाजपा) के पूरे महीने चलने वाले अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री अजमेर की उड़ान में बैठने से पहले पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में भी जाएंगे।

भाजपा ने अपने अहम अभियान को शुरू करने के लिए ऐसे समय में राजस्थान को चुना है, जब राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के बीच नेतृत्व का संघर्ष जारी है। हांलाकि कांग्रेस आलाकमान ने पिछले दिनों दोनों नेताओं की दिल्ली में बैठक आयोजित करवाकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली, दिल्ली में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के एक ही दिन बाद होने जा रही है।

गहलोत और पायलट से मुलाकात कर कांग्रेस साल के अंत में सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं को खतरे में डालने वाला झगड़ा सुलझाने की कोशिश कर रही है।

अब अगले 30 दिन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता देशभर में 51 रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा का कहना है कि लोकसभा के स्तर पर कुल 500 जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। अभियान प्रभारी तरुण चुग ने कहा, "पार्टी सदस्य देशभर में पांच लाख से ज़्यादा परिवारों से संपर्क करेंगे, हर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1,000 परिवार।"

पार्टी ने 543 लोकसभा क्षेत्रों को 144 क्लस्टरों में बांटा है, जिनमें से प्रत्येक में तीन से चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आएंगे।

पार्टी के दो वरिष्ठ नेता, जिनमें मंत्री भी शामिल हैं, हर क्लस्टर में आठ दिन बिताएंगे और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे। तरुण चुग ने बताया कि ये नेता जनता के समक्ष सरकार का रिपोर्ट कार्ड और गरीब कल्याण की रिपोर्ट भी पेश करेंगे।

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई, 2014 को शपथ ग्रहण की थी। दूसरे कार्यकाल में उन्होंने 30 मई, 2019 को शपथ ग्रहण की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख