ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

जयपुर: एक इंटरव्‍यू में पार्टी सहयोगी और अपने पूर्व डिप्‍टी सीएम के लिए 'गद्दार' जैसे शब्‍द का इस्‍तेमाल करने के बाद एकता की कवायद के तहत राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट मंगलवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में साथ नजर आए। दोनों नेताओं ने पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बातचीत की.। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्‍थान में प्रवेश करेगी। राजस्‍थान के जयपुर शहर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एक-दूसरे के बगल में खड़े इन दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्‍थान में बड़ी सफलता हासिल करेगी। यात्रा 4 दिसंबर को प्रदेश में प्रवेश करेगी। सीएम गहलोत ने कहा, "हमारे लिए पार्टी सर्वोच्‍च है। हम चाहते हैं कि पार्टी आगे बढ़े और अपना गौरव हासिल करे।"

उन्‍होंने कहा कि देश में तनाव/खौफ का माहौल है और यह एक बड़ी चुनौती है। लेकिन यात्रा की सफलता ने दिखाया है कि लोगों ने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों का पूरी तरह से समर्थन किया है। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा का पूरे जोश और ऊर्जा के साथ स्‍वागत किया जाएगा।

गौरतलब है कि अशोक गहलोत के सचिन पायलट को लेकर तल्‍ख कमेंट्स और इसके जवाब में पायलट की प्रतिक्रिया के बाद राजस्‍थान के सीएम ने पिछले कुछ दिनों में अपने तेवरों में कुछ नरमी के संकेत दिए हैं। राहुल गांधी द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को पार्टी के ‘एसेट्स' (धरोहर) कहे जाने के एक दिन बाद मंगलवार को सीएम गहलोत ने कहा कि गांधी के कहने के बाद कुछ भी कहने की गुंजाइश नहीं है। राहुल के गहलोत-पायलट पर दिए गए बयान में बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘राहुल गांधी हम सबके नेता है। जब उन्‍होंने (राहुल गांधी ने) कहा है कि एसेट्स (धरोहर) है तो फिर एसेट्स है। फिर चर्चा किस बात की।''

उन्होंने कहा था, ‘‘हमारी पार्टी की सबसे बड़ी खूबी यही है। आजादी से पहले और आजादी के बाद, जो नंबर एक नेता होता है उनके अनुशासन में पार्टी चलती हैं। हमारे यहां राहुल गांधी के कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं रहती।''गहलोत ने कहा कि सभी नेता ‘‘भारत जोडो यात्रा'' को राज्य में एक साथ मिलकर सफल बनाएंगे। गौरतलब है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता की खींचतान के बीच राहुल गांधी ने सोमवार को इंदौर में कहा था कि दोनों नेता पार्टी के लिए एसेट्स (धरोहर) हैं। गहलोत ने पिछले सप्‍ताह दिए गए एक इंटरव्‍यू में कहा था कि पायलट एक 'गद्दार' (देशद्रोही) हैं, जो उनकी जगह नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख