जयपुरः राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत कैंप के 42 एमएलए शांति धारीवाल के घर पहुंचे हैं। धारीवाल को अशोक गहलोत का करीबी बताया जाता है। पार्टी विधायकों की बैठक से पहले हो रही इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है आज शाम राज्य के नए सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है। हालांकि, धारीवाल के घर हो रही बैठक का एजेंडा क्या है इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह बैठक अशोक गहलोत के सबसे वफादार नेता के नाम को सीएम पद के लिए आगे करने को लेकर हो रही है।
आज शाम सीएम आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी इच्छा है कि कहीं ना जाऊं, राजस्थान में ही रहकर सेवा करूं। उन्होंने आगे कहा कि आप चिंता ना करें कहां जाऊंगा, कहां नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं, विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत कैंप के विधायकों की बैठक को राजनीति के जानकार पार्टी के वरिष्ठ नताओं पर दबाव बनाने की रणनीति की तरह देख रहे हैं।
अशोक गहलोत कैंप के विधायक और मौजूदा सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि अशोक गहलोत को ही सीएम रहना चाहिए। एक अन्य विधायक संयम लोढ़ा न कहा कि अगले सीएम के नाम पर फैसला विधायकों की राय से ही होना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो सरकार गिर भी सकती है।
बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस पार्टी ने आज (रविवार, 25 सितंबर) जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहेंगे। विधायक दल की इस बैठक में राज्य का अगला सीएम कौन होगा इसपर फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल इस रेस में सचिन पायलट का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन विधायक दल की बैठक से पहले किसी नाम पर साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कांग्रेस पार्टी ने जयपुर में होने वाली इस बैठक को लेकर ट्वीट भी किया था।
पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार रात को ट्वीट किया था कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को जयपुर में होने वाली इस विधायक दल की बैठक के लिए ऑब्जर्वर और इंचार्ज बनाया है। विधायक दल की यह बैठक रविवार शाम 7 बजे शुरू होगी।