उदयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के परिवार से उनके घर पर मुलाकात की। उन्होंने परिवार को मुआवजे के तौर पर 51 लाख रुपये का चेक सौंपा। कन्हैयालाल की बीते मंगलवार को उनकी दुकान में ही हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे और अनुरोध करेंगे कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एक महीने के भीतर हत्या की जांच पूरी करे।
परिजनों ने कहा,"आरोपियों को फांसी दो"
कन्हैया लाल के बेटे हर्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया है कि उन्हें राज्य की तरफ से सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने मांग की कि हत्यारों को फांसी दी जाए। उन्होंने कहा, "आरोपी को फांसी पर लटका देना चाहिए, इससे कम कुछ भी हमें मंजूर नहीं है।" हर्ष ने कहा कि इस मामले में पहले कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे, लेकिन अब जिस तरह से कार्रवाई हो रही उससे उनका परिवार संतुष्ट है।
कन्हैया लाल की हत्या दो लोगों ने धारदार हथियार से की थी। उन्होंने इस भयानक हादसे को फिल्माया और बाद में एक वीडियो में इसके बारे में बताया। कन्हैयालाल शहर के व्यस्त धन मंडी बाजार में अपनी दुकान पर थे, तभी हमलावर गौस मोहम्मद और रियाज अख्तरी ग्राहक बनकर दुकान में आए और उन पर हमला कर दिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य हत्या हुई है। इस हत्याकांड ने राज्य को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात करेंगे। हमारी एजेंसी भी एनआईए का पूरा सहयोग करेगी। ऐसे में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसको लेकर हमारा प्रयास रहेगा। हम चाहते हैं कि 1 महीने के अंदर इस केस में न्याय दिला दें, लेकिन प्रदेश के लोगों की भावना क्या एनआईए समझ जाएगी?
अशोक गहलोत ने राजस्थान के लोगों से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने की अपील की है। उन्होंने धार्मिक नेताओं, लोगों के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से लोगों से समाज में शांति सुनिश्चित करने की अपील करने का भी आग्रह किया है।
इस विभत्स हत्या ने राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं और राजस्थान के उदयपुर में इसकी वजह से तनाव भी हो गया था। जांच के बाद हत्यारों के पाकिस्तान स्थित एक आतंकी समूह से जुड़े होने का खुलासा हुआ था। इसके बाद केन्द्र द्वारा एनआईए जांच के आदेश दिए गए।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि इस जघन्य हत्याकांड ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं और हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए ऐसी सजा दी जानी चाहिए जो पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम करे।