ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जयपुर: कहते है संतान के बिना मां-बाप अधूरे होते हैं और हर दंपति अपने घर के आंगन में अपने नन्हें-नन्हें बच्चों की किलकारियों से गुंजता हुआ सुनना चाहते हैं। लेकिन क्या मां-बाप इतने भी बुरे हो सकते हैं कि आपस में हुए मामूली से झगड़े में वो खुद अपना आंगन सुना कर दें। शायद ऐसा बहुत कम सुनाई भी पड़ता है।

लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दिल को दहला देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने मां-बेटी और पिता-पुत्री के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है। यहां एक पति-पत्नी के बीच हुए मामूली झगड़े की की कीमत उनकी डेढ़ माह की बेटी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।

जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा के लालपुरा निवासी विमला पत्नी कैलाश के घर करीब डेढ़ माह पहले एक बच्ची का जन्म हुआ था। विमला की डिलेवरी उसके पीहर में हुई थी और वह कुछ दिनों के बाद अपने ससुराल लालपुरा वापस आ गई। कुछ दिनों पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, तो कैलाश की पत्नी अपनी डेढ़ माह की बेटी को घर में बंद कर पीहर चली गई। वहीं बच्ची का पिता में भी इंसानियत खत्म हो गई थी जो उसने घर आकर अपनी बच्ची को भी नहीं देखा।

इस दौरान घर में बिस्तरों में पड़ी बच्ची भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मर गई। मामले का पता तब पड़ा जब टीकाकरण की जानकारी देने के लिए आशा सहयोगनी उसके घर पहुंची तो उसने विमला के घर पर ताला मिला। उन्होंने आस-पास से जब मालूम किया तो उन्हे लोगों ने बताया कि घर पर करीब आठ दिनों से ताला लगा हुआ है।

इस दौरान आसा सहयोगनी को घर के अंदर से दुर्गंध आ रही थी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से घर खुलवाया तो अंदर का नजारा देख कर वह दंग रह गए। अंदर डेढ़ माह की बच्ची का शव बिस्तर पर पड़ा था और उसमें किड़े पड़ गए थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर उसके माता-पिता को मौके पर बुलाया।

पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उधर लोगों ने बताया कि घर करीब आठ दिन से बंद है और तीन-चार दिनों से वहां से दुर्गंध आ रही है। लेकिन चूहे के मरने की दुर्गंध समझकर लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उधर नवजात का शव मिलने की जानकारी पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख