जयपुर: भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाडी ने विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि विकास केवल चुनिंदा कारपोरेट घरानों के लिये हो रहे है। यह पहला मौका है जब अनुशासनहीनता के कथित आरोप का सामना कर रहे भाजपा के दिग्गज विधायक घनश्याम तिवाडी ने केन्द्र सरकार को विकास के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा किया है। तिवाडी ने कहा कि विकास केवल अम्बानी और अडानी जैसे घरानों के लिये हो रहे हैं। देश की अधिकतर सम्पत्ति कुछ लोगों के पास है। देश मुख्य वैश्विक आर्थिक ताकत के साथ उभरा है लेकिन साधारण नागरिक के लिये कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने गत रविवार को भरतपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि किसान समस्याओं से जूझ रहा है और बेरोजगारी बढ रही है। देश का ऐसा कोई किसान नहीं है जिस पर कर्जा नहीं हो, किसान अपना दूध उत्पाद गलियों में फेंक रहें है। देश में ‘केन्द्रीयकृत पूंजीवाद’ चल रहा है। वसुंधरा राजे की प्रथम सरकार में शिक्षा मंत्री रहे तिवाडी विगत दो साल से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी पर पार्टी हितों की अनदेखी करने के आरोप लगाने को लेकर चर्चा में है।
तिवाडी को पार्टी की राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने अनुशासनहीनता के कथित आरोप में गत महीने नोटिस भी दिया था जिसका जवाब तिवाडी दे चुके है। तिवाडी अनुशासन समिति को जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने को लेकर और मुखर हो गये है।