ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में चामंडा माता मंदिर इलाके में बुधवार को तेज आंधी में एक शादी घर की दीवार ढह जाने से चार बच्चों और आठ महिलाओं सहित 26 लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार, अन्नपूर्णा शादी घर में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने से मलबे के नीचे दब जाने की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य जख्मी हो गए। मृतकों में, 11 पुरुष, आठ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। मृतकों और घायलों में जयपुर से आई बारात के बाराती भी शामिल हैं। कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंदरा राजे ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक अनिल टांक ने हादसे का ब्यौरा देते हुए कहा है कि राजस्थान के भरतपुर जिले में एक शादी घर की दीवार गिर गई है जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 28 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान यहां पर शादी समारोह चल रहा था। इस इलाके में तेज आंधी और बारिश के कारण यह हादसा हुआ। बचाव कार्य चल रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख