ताज़ा खबरें
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से गोतस्करी का एक मामला सामने आ रहा है जिसमें एक गोरक्षक को गोली लग गई है। वहीं छह में से पांच तस्करों की पहचान भी कर ली गई है। गुरुग्राम के डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने बताया कि बुधवार देर रात कुछ गोतस्कर एक वाहन में भरकर गोवंश ले जा रहे थे। इसी दौरान इसका पता कुछ गोरक्षकों को चला तो उन्होंने तस्करों का पीछा शुरू कर दिया और पुलिस को भी सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी उनके पीछे लग गई। इसी दौरान तस्करों ने एक-एक कर गाय को चलते वाहन से फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद अंत में हारकर तस्करों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

डीसीपी क्राइम ने आगे बताया कि इसी बीच तस्करों द्वारा चालई जा रही गोली एक गोरक्षक को लग गई। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। तस्करों का वाहन जब्त कर लिया गया है, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख