ताज़ा खबरें
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे

फरीदाबाद: फरीदाबाद में हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी पर कार सवार तीन बदमाशों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कार सवार बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह वारदात फरीदाबाद के सेक्टर 9 में एशियन अस्पताल के क्लिनिक के सामने हुई है। बता दें कि विकास चौधरी गुरुवार सुबह जिम से लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात कार सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात बदमाशों ने विकास पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर अपराध जांच शाखा, सेक्टर आठ थाना पुलिस और डीसीपी क्राइम ने मौका मुआयना किया। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की संख्या चार से पांच हो सकती है। हत्या का कारण भी अभी तक पता नहीं चला है। हत्याआरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अपराध जांच शाखा की सभी टीमों को जांच में लगा दिया गया है। इस हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया, जब प्रदेश प्रवक्ता अपने घर से सेक्टर नौ में जिम करने आए थे। उनकी गाड़ी को घेर कर तीन बदमाशों ने तीन ओर से गोलियां चलाईं। जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाई थीं। गोलियां 15 से 20 हो सकती हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख