पांवटा साहिब (सिरमौर): बॉलीवुड में फिल्में बनीं हीरो नंबर वन, बीबी नंबर वन और कुली नंबर वन। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई फिल्म बनी है फेंकू नंबर वन। मोदी 2014 में गंगा का लाल बनकर आया था, लेकिन 2019 में जाएगा राफेल का दलाल बनकर। ये बातें कांग्रेस नेता एवं पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पांवटा साहिब में पार्टी प्रत्याशी धनीराम शांडिल के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री में दम है तो वह राहुल गांधी से खुली बहस क्यों नहीं करते। इस चुनौती में मोदी जीते तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा। भाजपा ने जनता को छला है। सिरमौर के गिरिपार को एसटी का दर्जा, देश में विकास और रेल अब भाजपा के मुद्दों से गायब हैं। भाजपा अब सैनिकों के नाम पर वोट मांग रही है। सिद्धू ने कहा कि मैं गुरु की नगरी पांवटा साहिब में चौकीदार को निपटाने और मोदी को भगाने का संकल्प लेकर आया हूं। देश को भाजपा ने तीन मोदी दिए। नीरव मोदी, ललित मोदी और तीसरे अंबानी की गोदी में बैठे नरेंद्र मोदी। इसलिए देश को काले अंग्रेजों से आजाद कराना है। भाजपा के राज में लोकतंत्र पर भयतंत्र हावी है।
सिद्धू ने कहा कि देश में सीबीआई, चीफ ज्यूडिशरी स्वतंत्रता कायम रखने को छटपटा रही है। 56 इंच की छाती से देश नहीं चलता। आज काले अंग्रेज देश को जात-पात, मंदिर के नाम पर बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुन मोदी ...न राम मिला, न रोजगार मिला, हर गली में मिला तो केवल बेरोजगार मिला। 2014 से पहले भी देश था। इनको लगता है कि रेलवे स्टेशन और चाय की दुकान ही थी। कांग्रेस राज में सुई से लेकर अंतरिक्षयान तक बने। डैम, आईआईएम और देश तीन जंग जीत चुका है। भाजपा ने 2014 में 342 संकल्प लिए। इनमें गंगा की सफाई, हर साल 2 करोड़ को नौकरी, हर एक के खाते में 15 लाख के वादे थे। पीएम कहते थे बहनो-भाइयो किसान की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन, मिला केवल बाबा जी का ठुल्लू।