गुरूग्राम: राजधानी दिल्ली से सटे गुरूग्राम में 30 वर्षीय केन्या की रहने वाली युवती के साथ पांच लोगों ने बुधवार की रात गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि वह महिला पार्टी के बाद एमजी रोड के ब्रिस्टल चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी। लेकिन, उसी वक्त सफेद स्कॉर्पियों पर आए तीन युवकों ने उसे दिल्ली के छत्तरपुर स्थित उसके घर पर ड्रॉप करने का प्रस्ताव दिया। लेकिन, जैसे ही वह महिला गाड़ी के अंदर बैठी उसमें पहले से बैठे 24 से 30 आयु-वर्ग के लड़कों ने दुर्व्यवहार करना शुरू किया।
उसके बाद जबरदस्ती उस महिला को गोल्ड कोर्स एक्सटेंशन रोड पर ले जाया गया, जहां पर पहले से ही उसके दो अन्य साथी इंतजार कर रहे थे। पीड़ित महिला ने यह आरोप लगाया कि उसे गुरुग्राम में सुनसान जगह पर छोड़ने से पहले पांचों ने उसके साथ गैंगरेप किया। हालांकि, पुलिस ने उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। डीसीपी (ईस्ट) कुलदीप यादव ने कहा- हिरासत में लिए गए दो शख्स गुरुग्राम के घाटा और बहरामपुर के रहनेवाले हैं। जबकि, उनमें से दो पानी टैंकर कंपनी में काम करते हैं और तीसरा बेरोजगार है।
स्कॉर्पियों के मालिक समेत अन्य तीन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहें है। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता रवीन्द्र कुमार ने बताया कि वे पांचों उस वक्त नशे की हालत में थे। उन्होंने आगे कहा- पीड़ित ये नहीं बता पायी कि उसे कहां पर लेकर जाया गया क्योंकि उसे यहां की सड़कों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। गुरूग्राम के सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है।