पंचकूला: हरियाणा सरकार ने सांसदों और विधायकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय करने के लिए केंद्र को पत्र लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंचायत प्रतिनिधियों की योग्यता निर्धारित करने के फैसले की हर ओर सरहाना हो रही है।
खट्टर शनिवार को पंचकूला में पचास करोड़ की परियोजनाओं के शुभारंभ के मौके पर आयोजित समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सितंबर 2015 में हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव लड़ने वालों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय करने के संबंध में विधानसभा में बिल पास किया था।
इसी को ध्यान में रखकर राज्य ने केंद्र सरकार को सांसद और विधायक का चुनाव लड़ने वालों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने के लिए पत्र लिखा है।
राज्य में यह भी अनिवार्य किया गया है कि पंचायत का चुनाव लड़ने वालों के घर पर चालू हालत में शौचालय होना चाहिए। इसके बाद एक और बिल पारित किया गया था जिसमें शहरी निकाय चुनाव लड़ने वालों के लिए भी ये नियम अनिवार्य कर दिए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के नागरिक अस्पताल में अलग से बर्न यूनिट स्थापित करने की भी घोषणा की।