ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में चुनावों का एलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एलान किया कि जम्‍मू कश्‍मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर से मतदान होगा। वहीं हरियाणा में एक अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। वहीं मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

राजीव कुमार ने कहा कि इसी तरह से हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना चार अक्टूबर को ही कराई जाएगी।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर के लोग तस्‍वीर बदलना चाहते हैं। जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है। उन्‍होंने कहा कि 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के लिए लोगों में ललक दिखी है।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि पीएम के भाषण में देश के लिए कोई विजन नहीं था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपनी पूरी ऊर्जा सिर्फ विपक्ष को टारगेट करने पर लगाते हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, ''बड़े अफसोस के साथ ये कहना पड़ रहा है कि 15 अगस्त का भाषण किसी भी प्रधानमंत्री के लिए एक विजन होता है। देश के लिए वो क्या सोचता है, वो क्या करना चाहता है? प्रधानमंत्री जी को इस पर चर्चा करनी चाहिए।''

बेरोजगारी, महंगाई और किसानों पर कोई चर्चा नहीं: संजय सिंह

उन्होंने आगे कहा, ''उन्हें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए थी कि कैसे वो देश को प्रगति के रास्ते में पर लेकर जाएंगे, कैसे देश के लोगों का विकास करेंगे? बेरोजगारी खत्म करेंगे, कैसे महंगाई को कम करेंगे? किसानों को फसल का दाम कैसे मिलेगा? लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई। वही, गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल हुआ।''

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को पांचवीं लाइन में बैठाने को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नेता विपक्ष को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पांचवी लाइन में बैठाकर नरेंद्र मोदी ने अपनी कुंठा दिखाई है, लेकिन इससे जननायक को फर्क नहीं पड़ता। वैसे भी छोटे मन के लोगों से बड़ी चीजों की उम्मीद करना बेमानी है।

सुप्रिया ने कहा कि आपके और आपकी सरकार के मन में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए कोई सम्मान नहीं है। विपक्ष के नेता की रैंक कैबिनेट मंत्री के बराबर होती है। पहली लाइन में सारे मंत्री बैठे थे। सिर्फ राहुल ही नहीं, बल्कि मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पांचवीं लाइन में बैठाया गया था।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय की ओर से बयान आया है कि हम ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मान देना चाहते थे। हमें इससे कोई गुरेज नहीं है, लेकिन क्या अमित शाह, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, जयशंकर उन्हें सम्मान नहीं देना चाहते थे। ऐसे बयान आपकी कलई और खोल रहे हैं।

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्रचार से देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,"हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है। हमारे देश का एक वर्ग मानता है और उसमें सच्चाई भी है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं, वह सचमुच में एक प्रकार का कम्युनल सिविल कोड है। भेदभाव करने वाला सिविल कोड है। इसलिए अब देश में एक सेकुलर सिविल कोड होना चाहिए।"

प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा,"हम संकल्प के साथ बढ़ तो रहे हैं, लेकिन यह भी सच है कि कुछ लोग होते हैं, जो प्रगति देख नहीं सकते हैं। कुछ लोग भारत का भला सोच नहीं सकते हैं। देश को ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है। ऐसे मुट्ठी भर निराशा के गर्त में डूबे हुए लोग, जब उनकी गोद में विकृति पलती है तो वह विनाश और सर्वनाश का कारण बन जाती है। ऐसे छुटपुट निराशावादी तत्वों को समझना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख