ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: अगले कुछ दिनों में जी20 देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। हालांकि ये वैश्विक सम्मेलन भी राजनीति से अछूता नहीं रह सका है। बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जी20 शिखर सम्मेलन के बहाने चुनावी कार्यक्रम चलाने का गंभीर आरोप लगा दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर ट्वीट किया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जी20 सम्मेलन के बहाने राजनीति करने और चुनावी कार्यक्रम चलाने का आरोप लगाया है। जयराम रमेश ने लिखा कि 'जी20 का गठन 1999 में हुआ था। 19 देश और यूरोपीयन यूनियन इसके सदस्य हैं। इसके गठन से लेकर अब तक 17 देशों में बारी-बारी से जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ है और अब भारत का नंबर है।'

जयराम रमेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'यहां इसे लेकर जिस तरह से चुनावी कैंपेन चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी दूसरे देश में नहीं हुआ।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को टिप्पणी की कि, चाहे एक पक्ष हो या दूसरा, सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। जहां भी हेट स्पीच होगी, उससे कानून के अनुसार निपटा जाएगा। हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि, हम इस बात पर ध्यान नहीं देंगे कि किस पक्ष ने क्या किया। हम नफरत फैलाने वाले भाषणों से कानून के मुताबिक निपटेंगे।

सुप्रीम कोर्ट नफरत फैलाने वाले भाषण और नूंह सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था। जहां एक याचिका में विरोध रैलियों पर रोक लगाने की मांग की गई है, वहीं दूसरी याचिका में मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार के आह्वान की शिकायत की गई है।

एक वकील ने कहा, “केरल में आईयूएमएल द्वारा एक रैली की गई थी और उस दिन उन्होंने हिंदुओं की हत्या के संबंध में नारे लगाए थे। इस पर जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा, मैं स्पष्ट हूं कि चाहे एक पक्ष हो या दूसरा, उनके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और जहां भी नफरती भाषण होगा, उनसे कानून के अनुसार निपटा जाएगा।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले कई राज्यों में पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है।

अजय राय बने यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

इसके साथ ही कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि इस वर्ष कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, जिसे देखते हुए कांग्रेस ने ये कदम उठाया है।

बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक के एआईसीसी प्रभारी हैं, जहां कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की और इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को करारी शिकस्त दी थी। इस साल के अंत में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें से भाजपा केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है।

नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सातवें दिन की सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर बड़ी टिप्पणी की। चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, इस मामले में न्यायिक समीक्षा की अनुमति है। यह इस मुद्दे तक ही सीमित रहेगा कि कोई संवैधानिक उल्लंघन हुआ है या नहीं, और यदि कोई संवैधानिक उल्लंघन है तो यह अदालत निश्चित रूप से हस्तक्षेप कर सकती है। हम 370 निरस्त करने के फैसले के अंतर्निहित विवेक की जांच करेंगे।

चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता के वकील दुष्यंत दवे से कहा, क्या आप अदालत को 370 को निरस्त करने पर सरकार के फैसले के विवेक की समीक्षा करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं? आप कह रहे हैं कि न्यायिक समीक्षा में सरकार के फैसले के आधार का पुनर्मूल्यांकन किया जाना चाहिए कि धारा 370 को जारी रखना राष्ट्रीय हित में नहीं था? सीजेआई ने इस बात पर जोर दिया कि न्यायिक समीक्षा संवैधानिक  उल्लंघन तक ही सीमित रहेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख