ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को गुरुवार (7 सितंबर) को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ है। राहुल गांधी की ये यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है। ये यात्रा कभी मणिपुर में दिखाई देती है, तो कभी आजादपुर सब्जी मंडी में और लद्दाख में नजर आती है।

पवन खेड़ा ने भारत या इंडिया नाम के विवाद पर कहा कि ऐसी ताकतें हैं, जो अखंड भारत को पसंद नहीं करतीं और इंडिया और भारत के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। हर देशवासी जानता है कि ये ताकतें कौन हैं? ये भारत को इंडिया से लड़ा रहे हैं। सोना हो या गोल्ड, हिंदी में बोलो या अंग्रेजी में कीमत नहीं बदल जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सुनने में आया कि विदेशों की यूनिवर्सिटी में भारत जोड़ो यात्रा पर पीएचडी हो रही है। लोग जानना चाहते हैं कि किस तरह ये यात्रा निकाली गई, इसके क्या मायने थे। भारत जोड़ो यात्रा का इतिहास स्याही से नहीं लिखा जा सकता, ये पसीने से लिखा गया है। ये तीर्थ यात्रा थी और तीर्थ यात्रा कभी खत्म नहीं होती।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): 'सनातन धर्म' को लेकर बयानबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा है। तमिलनाडु की सत्तारुढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के उदयनिधि स्टालिन के बाद डीएमके नेता एवं सांसद के ए राजा ने भी अब सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करते हुए इसकी तुलना संक्रामक रोग (एचआईवी) से की है। ए राजा ने कहा, 'सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है।'

हिंदू धर्म का अपमान करके चुनाव जीतना चाहता है गठबंधन: बीजेपी

बीते हफ्ते शनिवार (2 सितंबर 2023) को डीएमके सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन जो कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री भी हैं, उन्होंने सनातन को खत्म की बात कही थी। जिसके बाद पूरे देश में इस बयान की आलोचना की गई। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर इन बयानों की आलोचना की।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा, 'अब डीएमके सांसद ए राजा हिंदू धर्म को सामाजिक बुराई बता रहे हैं।

नई दिल्ली: पीएम मोदी बुधवार (6 सितंबर) को इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इंडोनेशिया जाने से पहले पीएमओ ने प्रधानमंत्री का बयान जारी किया।

आसियान के नेताओं के साथ चर्चा को लेकर उत्सुक: मोदी

इसमें पीएम मोदी ने कहा कि मैं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर आसियान संबंधी बैठकों में भाग लेंने के लिए जकार्ता जा रहा हूं। पीएम ने आगे कहा कि मैं आसियान के नेताओं के साथ भारत की साझेदारी की भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करने को लेकर उत्सुक हैं। जो अब अपने चौथे दशक में प्रवेश कर चुकी है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आसियान के साथ जुड़ाव भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। पिछले साल हुई व्यापक रणनीतिक साझेदारी से हमारे संबंधों में नई गतिशीलता आई है। इसके बाद पीएम 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) में हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को जवाबी पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया कि परंपराओं का पालन करते हुए ही संसद के विशेष सत्र को बुलाया गया है, शायद आपका परंपराओं की ओर ध्यान नहीं है। संसद सत्र बुलाने से पहले ना कभी राजनीतिक दलों से चर्चा की जाती है और न कभी मुद्दों पर चर्चा की जाती है। महामहिम राष्ट्रपति के सत्र बुलाने के बाद और सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के नेताओं की बैठक होती है, जिसमें संसद में उठने वाले मुद्दों और कामकाज पर चर्चा होती है।

प्रह्लाद जोशी ने विशेष सत्र पर सोनिया गांधी के पत्र और आपत्तियों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष से सत्र शुरू होने के बाद सरकार एजेंडे पर चर्चा करती है। इसको लेकर नकारात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए। सत्र परंपरा के अनुसार ही बुलाया गया है। बता दें कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि संसद के विशेष सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थिति, जातीय जनगणना और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध समेत नौ मुद्दों पर उचित नियमों के तहत चर्चा कराई जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख