ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या, पिछले कई महीनों से यह सवाल अबूझ पहेली बनी हुई है। मगर अब सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स डॉक्टरों के पैनल ने हत्या-आत्महत्या की थ्योरी को सुलझा दिया है। एम्स पैनल ने इस बात का खुलासा किया है कि सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या थी, हत्या नहीं। एम्स पैनल का नेतृत्व करने वाले डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि यह आत्महत्या का केस है। सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करने के बाद एम्स की टीम इस निषकर्ष पर पहुंची है। 

इंडिया टूडे के मुताबिक, डॉक्टरों के पैनल ने सुशांत सिंह राजूपत की मौत मामले में मर्डर की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या का मामला है। बता दें कि एम्स के डॉक्टरों ने 29 सितंबर को अपनी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी थी। एम्स के डॉक्टरों की यह टीम अपना काम कर चुकी है और अब सीबीआई रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है। ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को सीबीआई से सवाल करते हुए एजेंसी पर निशाना साधा है। देशमुख ने कहा कि डेढ़ महीना हो गया है, लोग सुशांत मामले में सीबीआई जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।

देशमुख ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'क्या सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत हुई या हत्या की गई? मुंबई पुलिस काफी बेहतर तरीके से जांच कर रही थी कि अचानक केस की जांच सीबीआई को दे दी गई। उन्हें जल्द से जल्द इसके नतीजे हमें बताने चाहिए।'

बता दें कि जून में सुशांत की मौत को लेकर महाराष्ट्र और बिहार सरकार के बीच जुबानी बहस छिड़ गई थी। इसके बाद अगस्त में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी गई थी।

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर एक महिला अभिनेता द्वारा उनके खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न मामले में उनसे पूछताछ के एक दिन बाद, उन्होंने अपनी वकील प्रियंका खिमानी के एक बयान में सभी आरोपों से इंकार किया है। वकील ने लिखा, "अनुराग कश्यप ने मामले में सभी आरोपों से इंकार किया है और पुलिस को अपना बयान दिया है।"

शिकायत को 'झूठ' करार देते हुए उन्होंने बयान में कहा, "कश्यप ने इस तथ्य का दस्तावेजी प्रमाण प्रदान किया है कि अगस्त, 2013 में वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में श्रीलंका में थे। कश्यप ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह की कोई भी कथित घटना कभी हुई ही नहीं है और उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से भी इंकार किया है।

उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता पर गलत उद्देश्य से आरोप लगाए गए हैं। कश्यप उन पर लगाए गए झूठे और लापरवाह आरोपों से व्यथित हैं, जिससे उन्हें, उनके परिवार और उनके प्रशंसकों को पीड़ा हुई है। कश्यप इसके लिए उपलब्ध कानूनी उपायों का सख्ती से पालन करने का इरादा रखते हैं। 

मुंबई: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने समन जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। अनुराग के खिलाफ बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद 23 सितंबर को पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। आपको बात दें कि पीड़िता के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि रेप, गलत तरीके से रोकने और एक महिला की मर्यादा भंग करने का केस वर्सोवा पुलिस ने दर्ज किया है। मुंबई पुलिस द्वारा अनुराग कश्यप को जारी समन में अभिनेत्री के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार दोपहर 11 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा गया है। 

अभिनेत्री के वकील सतपुते के मुताबिक, रेप की यह कथित घटना अगस्त 2013 में हुई थी, जब एक्ट्रेस काम खोज रही थी और इसी सिलसिले में अनुराग कश्यप के संपर्क में आई थी। सतपुते ने कहा कि अनुराग कश्यप ने पहले अपने ऑफिस में मीटिंग फिक्स की और वहां कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को घर पर खाने पर बुलाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख