ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में सामने आए ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को बड़ा ऐक्शन लिया है। एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी की है। इससे पहले भी एनसीबी ने कई बॉलीवुड से जुड़े लोगों से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ की थी।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, एनसीबी की छापेमारी अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर हुई। हालांकि, एनसीबी की टीम ने अभी छापेमारी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन, टीम के कुछ अधिकारियों ने सोमवार सुबह अर्जुन रामपाल के घर पहुंचकर छापेमारी की।

इससे पहले, एनसीबी ने रविवार को बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के जुहू आवास पर गांजा जब्त करने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था।

मुंबई: बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नड‍ियाडवाला की पत्नी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अध‍िकारियों ने बताया कि मुंबई में उनके घर पर छापेमारी के दौरान 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया। एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मीडिया को बताया कि फिरोज नडियाडवाला को आज सुबह समन किया गया था लेकिन वो पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। उन्होंने कहा, 'हमने फिरोज नड‍ियाडवाला की पत्नी को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।

बता दें कि ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को मुंबई में बड़ी कार्रवाई की। एनसीबी ने बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर व डायरेक्टर फिरोज नड‍ियाडवाला के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की। देर रात हुई कार्रवाई में ड्रग्स और कैश बरामदगी के बाद संदिग्धों से पूछताछ में उक्त डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का नाम सामने आया था। जिसके बाद एनसीबी की ओर से यह कदम उठाया गया। इस संबंध में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों का असर कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पर पड़ा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि इस साल नवंबर में होने वाला ये फेस्टिवल अब अगले साल होगा। सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल नवंबर में न होकर अब अगले साल जनवरी में होगा। 

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'वैश्विक फिल्म इंडस्ट्री की सहमति के बाद मैं सभी सिने प्रेमियों को ये बताना चाहती हूं कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अब अगले साल जनवरी के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। अब यह 8 से 15 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। चलिए तैयारियां शुरू कीजिए।'

मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दो बहनों की एक याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया। उस याचिका में दोनों बहनों ने अपने भाई के लिए फर्जी मेडिकल बनवाने और हासिल करने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथिमकी को रद्द करने का अनुरोध किया है। चक्रवर्ती पर अपने प्रेमी राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

इस मामले में राजपूत की बहनों-प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ता अभिनेत्री ने उनकी अर्जी का विरोध करते हुए मंगलवार को हलफनामा दायर किया और कहा कि दोनों के खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं।

उन्होंने कहा कि राजपूत की बहनों के खिलाफ इस मामले की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, इसलिए जांच एजेंसी को समय दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजपूत को वे दवाएं दिलाने में फर्जी मेडिकल पर्ची का उपयोग किया गया जो एनडीपीए) के तहत प्रतिबंधित हैं। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख