ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत के फ्लैटों में अनधिकृत निर्माण कार्य को गिराने से मुंबई नगर निगम को रोकने की उनकी याचिका को खारिज करते हुए यहां एक दीवानी अदालत ने टिप्पणी की कि रनौत ने अपने तीन फ्लैटों को मिलाते समय स्वीकृत योजना का उल्लंघन किया। उपनगर डिंडोशी में एक अदालत ने रनौत द्वारा पिछले सप्ताह दाखिल आवेदन को खारिज कर दिया। विस्तृत आदेश बृहस्पतिवार को उपलब्ध हुआ।

न्यायाधीश एल एस चव्हाण ने आदेश में कहा कि रनौत ने शहर के खार इलाके में 16 मंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर अपने तीन फ्लैटों को मिला लिया था। जज ने कहा कि ऐसा करते हुए उन्होंने संक एरिया, डक्ट एरिया और आम रास्ते को कवर कर दिया। अदालत ने कहा, ''ये स्वीकृत योजना का गंभीर उल्लंघन है जिसके लिए सक्षम प्राधिकार की मंजूरी जरूरी है।"

मिर्जापुर: मिर्जापुर व सोनभद्र की दुर्गम पहाड़ियों में बसे 20 गांवों में निवास करने वाले गरीब व असहाय लोगों को अब ठंड में ठिठुरना नहीं पड़ेगा। अभिनेता सोनू सूद ने इन गांवों में गर्म कपड़े व कंबल भेजने की जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसके बाद क्षेत्र में हर तरफ उम्मीद व उत्साह का भाव नजर आया। बता दें कि सोनू सूद इससे पहले भी मिर्जापुर और सोनभद्र क्षेत्र की छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल भेज चुके हैं। 

विंध्य की पहाड़ियों पर कई ऐसे गांव बसे हैं जहां अभी भी बुनियादी सुविधाएं दस्तक नहीं दे सकी हैं। इतना ही नहीं आदिवासी इलाको में न केवल बहुत गरीबी है बल्कि शिक्षा का स्तर भी काफी नीचे है। यहां निवास करने वाले लोगों के पास कंबल और गर्म कपड़ों का भी अभाव है। आदिवासी इलाकों में लोगों को गर्म कपड़े तो दूर सामान्य वस्त्र भी मुश्किल से मयस्सर हो पाता है। ठंड में सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्ग और बच्चों को झेलनी पड़ती है। रात आग के सहारे तो दिन कांपते काटनी पड़ती है।

चेन्नई: अभिनेता रजनीकांत ने एलान किया है कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। रजनीकांत ने कहा है, भले ही वह राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। माना जा रहा था कि वह 31 दिसंबर को अपनी पार्टी का एलान कर सकते हैं।

रजनीकांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि आगामी फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग के दौरान जो कुछ भी हुआ और इसके बाद बीते दिनों उनकी तबीयत में जो गिरावट हुई है, वो इसे भगवान के एक संदेश के रूप में देखते हैं। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के बाद हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दक्षिण के सुपरस्टार के स्वास्थ्य में कुछ भी चिंताजनक नहीं पाया और इसके बाद रविवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई। 

रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर लोगों के बीच चिंता इसलिए बढ़ गई थी, क्योंकि उनकी फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग के दौरान चार क्रू मेंबर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

हैदराबाद: 70 वर्षीय रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह अस्पताल ले जाया गया। बीते दिनों रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे के सेट पर सात क्रू मेंबर कोविड 19 से संक्रमित हो गए थे। रजनीकांत का भी कोविड टेस्ट करवाया गया था जो कि निगेटिव आया था। उनके रक्तचाप में उतार-चढ़ाव हो रहा था। उच्च रक्तचाप और थकावट की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रजनीकांत के स्वास्थ्य की जानकारी देते हए अपोलो अस्पताल ने एक बयान जारी किया है। अस्पताल ने कहा कि ‘मि. रजनीकांत को 25 दिसंबर की सुबह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पिछले 10 दिन से हैदराबाद में एक शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कुछ लोगों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। 22 दिसंबर को रजनीकांत का कोविड 19 टेस्ट किया गया जो कि निगेटिव था। तब से उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है और निगरानी में हैं। उनमें कोविड 19 के कोई लक्षण नहीं थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख