मुंबई: फिल्मकार अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू के मुंबई और पुणे स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई एक कर चोरी मामले में की जा रही है। मुंबई और पुणे के करीब 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। इसके साथ ही एक टैलेंट एजेंसी, अनुराग कश्यप की फेंटम फिल्म्स और प्रोड्यूसर मधु मंटेना के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी हैं।
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के खिलाफ टैक्स रेड पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग को जिसके बारे में जो भी जानकारी मिलती है वह उसके आधार पर उसकी जांच करती है और बाद में मामला कोर्ट में जाता है। कश्यप और पन्नू अक्सर राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं। हाल ही, किसानों के आंदोलन की ओर ध्यान आकर्षित करने वाली पॉप गायिका रिहाना के ट्वीट के बाद बड़े फिल्मी सितारों की प्रतिक्रिया की तापसी पन्नू ने आलोचना की थी। किसानों के मुद्दे की मुखर समर्थक अभिनेत्री पन्नू ने सरकार के अभियान पर जोरदार निशाना साधा था।
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा था कि भावनाओं को मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिये। पन्नू ने ट्वीट किया था, 'यदि एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है, एक मजाक आपके विश्वास को डिगा सकता है और एक शो आपके धार्मिक विश्वास को आहत कर सकता है तो आपको अपनी भावनाओं को मजबूत करने की जरूरत है, न कि दूसरों को दुष्प्रचार के बारे में सीख देने की।'