ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले मिथुन चक्रवर्ती और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात को लेकर लगाई जा रही सियासी अटकलों पर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने विराम लगाने की कोशिश की है। बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। हमारी पहले भी मुंबई में मुलाकात होती रही है। उन्होंने बताया कि हमने साथ में नाश्ता किया। बता दें कि आज सुबह संघ प्रमुख मोहन भागवत मुंबई स्थित मिथुन चक्रवर्ती के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे थे। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। जिसके बाद से पश्चिम बंगाल का सियासी तापमान बढ़ा हुआ था। दरअसल मिथुन चक्रवर्ती लेफ्ट के करीबी माने जाते रहे हैं।

इस बैठक के बाद चुनावी दहलीज पर खड़े पश्चिम बंगाल में सियासी सुगबुगाहट का दौर जारी हो गया है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या चुनावों से पहले मिथुन भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हांलाकि एक्टर की तरफ से इसे सिर्फ औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन जानकार इसके विश्लेषण में जुटे हुए हैं। 

 

टीएमसी के राज्यसभा सांसद रह चुके हैं मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। हालांकि लगातार सदन में गैरहाजिर रहने की वजह से उन्होंने खुद ही राज्यसभा की सदस्यता से तब इस्तीफा दे दिया था। अब एक बार फिर से मिथुन चक्रवर्ती पर भाजपा डोरे डालते हुए नजर आ रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख