नई दिल्ली: कृषि कानूनों पर किसानों के 'अविराम आंदोलन' को लेकर दो खेमे बनते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ विदेशी सेलेब्रिटी सहित कई लोग किसानों के पक्ष में खुलकर खड़े हैं, वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है तो आंदोलनकारी किसानों के प्रदर्शन को प्रोपेगैंडा बताते हुए इसका मकसद देश में अस्थिरता पैदा करना मान रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को वे इसी कैटेगरी में रखते हैं। विदेशों से आंदोलनकारियों को मिल रहे सपोर्ट के खिलाफ यह दूसरा खेमा बेहद मुखर है और इसे भारत के अंदरूनी मसले में अनावश्यक दखल मान रहा है।
हाल ही में हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना और कुछ अन्य सेलेब्रिटी ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर समर्थन जताया तो सरकार के शीर्ष मंत्री और अक्षय कुमार, अजय देवगन , सुनील शेट्टी सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी सरकार के पक्ष में खड़े नजर आए। उन्होंने #इंडियाअगेंस्टप्रोपेगंडा और #इंडियाटुगेदर के हैशटेग के साथ ट्वीट किए।
अक्षय और अजय देवगन के अलावा कई मंत्रियों ने भी #इंडियाटुगेदर #इंडियाअगेंस्टप्रोपेगंडा के हैशटैग के साथ सरकार का बयान रीट्वीट किया है, इसमें निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी, विजय कुमार सिंह, जी किशन रेड्डी आदि शामिल हैं।