ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: बॉलिवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से मिले नोटिस का जवाब दिया है। एनसीबी की ओर से जारी नोटिस में कथित तौर पर उनके घर की एक पार्टी के वायरल वीडियो को लेकर सफाई मांगी गई थी। इस वीडियो के जरिए यह आरोप लगाया जा रहा था कि पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ है। अपने वकील के जरिए नोटिस का जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा कि उनकी पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर के वकील की ओर से एनसीबी को एक पेन ड्राइव दिया गया है।

इस पेन ड्राइव में करण जौहर का बयान भी है। इसके अलावा करण जौहर ने अपनी उस पार्टी के कुछ और वीडियो एवं फोटो भी एनसीबी को मुहैया कराए हैं, जो अब तक पब्लिक डोमेन में नहीं थे। इसके अलावा पार्टी में आए लोगों की लिस्ट भी करण जौहर ने दी है। यही नहीं उन लोगों की लिस्ट भी करण जौहर की ओर से दी गई है, जिन्हें आमंत्रण तो दिया गया था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। अब एजेंसी की ओर से करण जौहर के दावे की सत्यता की जांच की जाएगी।

करण जौहर की उस पार्टी में वरुण धवन, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, विक्की कौशल और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारों को देखा गया था।  

एनसीबी की ओर से वायरल वीडियो को लेकर करण जौहर को एनडीपीएस ऐक्ट की धारा 67(B) के तहत नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस के तहत करण जौहर को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट दी गई थी। हालांकि जिस व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया था, उसकी ओर से सहयोग किया जाना जरूरी है। इससे पहले भी वीडियो वायरल होने और ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोपों का करण जौहर ने खंडन किया था। बता दें कि ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एनसीबी बॉलिवुड में ड्रग्स के नेक्सस की जांच में जुटी है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख