मुंबई: इंडियन कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का गुरुवार को निधन हो गया। भानु अथैया ने भारत के लिए पहला अकादमी और ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। 91 साल की उम्र में भानु ने अपनी आखिरी सांस ली। भानु के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने दी है। भानु पिछले लंबे वक्त से बिमारी से जूझ रही थीं। भानु के निधन पर सितारों के साथ ही साथ फैंस भी सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि भानु ने कई सारी फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग कर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया था। भानू ने साल 1956 में फिल्म सीआइडी से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं भानु को असली पहचान फिल्म गांधी से मिली। दरअसल 1983 में भानु अथैया को निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की 'गांधी' के लिए ऑस्कर में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अवॉर्ड से नवाजा गया था। भानु ने अपने करियर में गुरु दत्त, राज कपूर, यश चोपड़ा और आशुतोष गोवारिकर सहित कई दिग्गज निर्देशकों के साथ काम किया।
भानु ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया और विदेशी निर्देशकों के साथ भी काम किया। बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर भानु ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उन्होंने आखिरी बार आमिर खान की फिल्म लगान और शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस के लिए काम किया था।