मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है। ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को सीबीआई से सवाल करते हुए एजेंसी पर निशाना साधा है। देशमुख ने कहा कि डेढ़ महीना हो गया है, लोग सुशांत मामले में सीबीआई जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।
देशमुख ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'क्या सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत हुई या हत्या की गई? मुंबई पुलिस काफी बेहतर तरीके से जांच कर रही थी कि अचानक केस की जांच सीबीआई को दे दी गई। उन्हें जल्द से जल्द इसके नतीजे हमें बताने चाहिए।'
बता दें कि जून में सुशांत की मौत को लेकर महाराष्ट्र और बिहार सरकार के बीच जुबानी बहस छिड़ गई थी। इसके बाद अगस्त में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी गई थी।
इस हफ्ते की शुरुआत में सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा था, 'सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सभी पहलुओं का पेशेवर तरीके से जांच कर रही है और आज की तारीख में किसी भी पहलु से इनकार नहीं किया जा सकता है।' गौड़ का यह बयान ऐसे समय पर आया था जब सुशांत का परिवार जांच को लेकर जारी चुप्पी पर नाराजगी जता चुका है।
मुंबई पुलिस शुरुआत में सुशांत की मौत की जांच कर रही थी। मुंबई पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दायर कर कहा था कि अभिनेता की मौत खुदकुशी से हुई है। हालांकि उनका परिवार उस जांच से खुश नहीं था। इसी वजह से सुशांत के पिता केके राजपूत ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।