मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार धर्माटिक इंटरटेनमेंट के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद के साथ हिरासत में बदसलूकी के आरोपों से सोमवार को इनकार किया। एनसीबी ने इस संबंध में लगाए गए आरोपों को शरारतपूर्ण और पूरी तरह गलत बताया। एनसीबी ने कहा कि उसने एक खबर देखी है जिसमें प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने आरोपी के साथ हिरासत में बदसलूकी के बारे में कहा है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स के मामले में पूछताछ के बाद प्रसाद को एनसीबी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। शहर की एक अदालत ने धर्माटिक इंटरटेनमेंट (फिल्मकार करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की सहयोगी कंपनी) के पूर्व कार्यकारी निर्माता प्रसाद को तीन अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था।
खबर में आरोप लगाया गया था कि एनसीबी के अधिकारियों ने प्रसाद के साथ गलत व्यवहार किया। एनसीबी ने कहा कि ब्यूरो खबर में लगाए गए आरोपों को खारिज करता है। सिनेमा जगत-ड्रग्स केस के कथित जुड़ाव के मामले में एनसीबी की जांच के दौरान प्रसाद का नाम सामने आया था।
जांच एजेंसी ने रविवार को अदालत को बताया था कि प्रसाद ने सह आरोपी करमजीत सिंह आनंद और उसके सहयोगियों से ड्रग्स खरीदा था।