ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 4 विकेट से हरा दिया है। मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन की गेम चेंजिंग पारी खेलकर एलएसजी की जीत में अहम योगदान दिया है। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं जब लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले अरनिश कुलकर्णी पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। उसके बाद स्टोइनिस और केएल राहुल की 58 रन और स्टोइनिस-दीपक हुड्डा की 40 रनों की पार्टनरशिप ने लखनऊ को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया था।

एलएसजी ने पावरप्ले ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर अपनी जीत की नींव रख दी थी। अगले 9 ओवरों में लखनऊ की ओर से धीमी बल्लेबाजी हुई क्योंकि टीम 54 गेंद में केवल 64 रन बना पाई थी। 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन था, लेकिन 6 विकेट अब भी हाथ में थे।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता भारतीय टीम का एलान कर दिया है। दरअसल, आईसीसी के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का एलान किया जाना है। ऐसे में आज बीसीसीआई ने सोच-विचार के बाद टीम इंडिया का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है। टीम में केएल राहुल और ईशान किशन से दिग्गज को जगह नहीं दी गई है।

पंत के साथ सैमसन होंगे दूसरे विकेटकीपर

वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को जगह दी गई है। चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है, तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद सिराज भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। दरअसल, कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम में सिराज को बाहर रखा था। लेकिन बीसीसीआई ने सिराज को टीम में शामिल किया है। टीम में हार्दिक के अलावा शिवम दुबे भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।

कोलकाता: आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल कर ली। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद केकेआर के खाते में अब 12 अंक हो गए हैं। वहीं, उनका नेट रनरेट 1.096 का हो गया है जबकि दिल्ली इस सीजन की छठी शिकस्त के साथ छठे पायदान पर खिसक गई है।

सॉल्ट ने जड़ा सीजन का चौथा अर्धशतक

ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 157 रन बनाए। इस मैच में फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट 79 रनों की साझेदारी हुई। नरेन 10 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, फिल सॉल्ट ने 26 गेंदों में जोरदार अर्धशतक लगाया। यह उनके बल्ले से इस सीजन का चौथा अर्धशतक निकला।

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया है। सीएसके की जीत के सबसे बड़े हीरो ऋतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे रहे। गायकवाड़ ने 98 रन की पारी खेली, वहीं देशपांडे ने 4 अहम विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम 134 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। हैदराबाद की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम 40 रन के स्कोर तक अपने तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। इस बार हेनरिक क्लासेन भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए क्योंकि वो 21 गेंद खेलकर केवल 20 रन की पारी खेल सके। चेन्नई ने बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत 78 रनों से मैच को जीत लिया है।

एडन मारक्रम की 26 गेंद में 32 रन की पारी से हैदराबाद की जीत की उम्मीद बढ़ने लगी थीं। मगर वो 11वें ओवर में मारक्रम अपना विकेट गंवा बैठे। 15 ओवरों के बाद एसआरएच 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुकी थी और अब भी टीम को 30 गेंदों में 104 रनों की जरूरत थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख