ताज़ा खबरें
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है। केकेआर ने छोटी-छोटी साझेदारियां की और अंत में वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर की 97 रन की साझेदारी के बलबूते क्वालीफायर मैच को जीतकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। एसआरएच पहले खेलते हुए 159 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 55 रन की महत्वपूर्ण परी खेली। वहीं आखिरी ओवरों में पैट कमिंस ने भी 30 रन का योगदान दिया।

वहीं जब कोलकाता लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो इस बार फिल साल्ट ओपनिंग नहीं कर रहे थे और उनकी जगह रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने सुनील नरेन के साथ ओपनिंग की। गुरबाज़ और नरेन ने 44 रन की सलामी साझेदारी ने कोलकाता को सधी हुई शुरुआत दिलाई और बाकी काम वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर की पारियों ने कर दिया। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुनील नरेन और रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने केकेआर को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई।

गुवाहाटी: बारिश की वजह से राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। दोनों टीमों के खाते में अब एक-एक अंक हो गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स का 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एलिमिनेटर में सामना होगा। इसके बाद 24 मई को क्वालिफायर-दो चेन्नई में खेला जाएगा। यह मुकाबला क्वालिफायर-एक में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। 26 मई को क्वालिफायर-एक और क्वालिफायर-दो जीतने वाली टीमों के बीच चेपॉक में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कोलकाता ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

बारिश से प्रभावित इस मुकाबले का टॉस हो चुका है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच सात-सात ओवर का होगा। वहीं, पावरप्ले दो-दो ओवर का होगा।

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हरा दिया है। आज आईपीएल 2024 का आखिरी डबल हेडर है। इसके बाद मंगलवार से प्लेऑफ की शुरुआत हो जाएगी। दूसरे स्थान के लिए जंग में सनराइजर्स ने अपना मैच जीत लिया है। अब उन्हें राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज के दूसरे मुकाबले का इंतजार करना होगा। अगर कोलकाता की टीम हारती है या यह मैच बारिश से धुलता है तो सनराइजर्स की टीम लीग राउंड दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी।

वहीं, अगर राजस्थान की टीम कोलकाता को हराने में कामयाब रहती है तो कोलकाता पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचेगी। ऐसे में सनराइजर्स को तीसरे स्थान से संतुष्ट रहना होगा। प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। सनराइजर्स ने लीग राउंड 14 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ खत्म किया। एक मैच बारिश से धुल गया था। टीम ने कुल 17 अंक अर्जित किए। वहीं, कोलकाता के फिलहाल 19 अंक और राजस्थान के फिलहाल 16 अंक हैं। आरसीबी के 14 अंक हैं।

बेंगलुरु: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसी के साथ फाफ डुप्लेसिस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की चौथी टीम बन गई है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालिफाई किया। वहीं, सीएसके का इस हार के साथ सफर समाप्त हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।

14 मैचों में सात जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +0.459 हो गया है। वहीं, पहले स्थान पर कोलकाता 19 अंकों के साथ बनी है। दूसरे और तीसरे पायदान पर राजस्थान और हैदराबाद की टीम हैं जिनके खाते में क्रमश: 16 और 15 अंक हैं। राजस्थान और हैदराबाद की टीम रविवार को लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले खेलने के लिए उतरेंगी। दोनों के बीच अब शीर्ष-दो की लड़ाई होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख