ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज मुक्केबाज अमित पंघाल ने पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है। उन्होंने दूसरे विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विपक्षी मुक्केबाज को 5-0 से हराया। इस जीत के साथ ही वह पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर गए। उन्होंने 51 किलोग्राम भारवर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया है।

विश्व चैंपियनशिप में भारत के एकमात्र पुरुष रजत पदक विजेता पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में लियू को 5-0 से हराकर दूसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी का टिकट हासिल किया। वह इस तरह निशांत देव (71 किग्रा), निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) की चौकड़ी में शामिल हो गए। इन सभी ने पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

पंघाल के पास पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए केवल एक मौका था, क्योंकि वह पहले की दो क्वालिफाइंग प्रतियोगिताओं में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया से हार गए थे, लेकिन इस बार 2018 एशियाई खेलों के चैंपियन ने अपने मौके का पूरा फायदा उठाया।

चेन्नई: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। खिताबी मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि, केकेआर के गेंदबाजों ने उनका यह फैसला गलत साबित कर दिया और हैदराबाद की टीम को 113 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 26 गेंद में 52 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। गेंदबाजी में आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा हीरो रहे। रसेल ने 3 विकेट झटके। वहीं स्टार्क और राणा को दो-दो सफलता मिलीं।

कोलकाता ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और किसी भी समय पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हावी होने नहीं दिया।

चैन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया है। इसी के साथ एसआरएच आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है और 26 मई को उसका सामना खिताबी भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए थे। हेनरिक क्लासेन ने फिफ्टी लगाई, वहीं राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर एसआरएच को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। जब राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो यशस्वी जायसवाल के अलावा टीम का पूरा बैटिंग लाइन-अप संघर्ष करता दिखाई दिया। जायसवाल ने 21 गेंद में 42 रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। खासतौर पर शाहबाज अहमद ने मिडिल ओवरों में 3 अहम विकेट चटका कर मैच का रुख ही पलट कर रख दिया था।

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 24 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। टॉम कोहलर कैडमोर 16 गेंद में केवल 10 रन बना पाए। आरआर ने पावरप्ले समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे। इस बीच यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच 41 रन की साझेदारी हुई।

अहमदाबाद: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबलेआईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

एसआरएच से होगा मुकाबला

इस तरह राजस्थान की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना एक और नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। इस मैच से पहले बेंगलुरु ने लगातार छह मैच जीते थे और प्लेऑफ में जगह बनाई थी। अब लगातार 17वें सीजन बेंगलुरु की टीम खिताब नहीं जीत पाई। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल खाता नहीं खोल सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख