ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

न्यूयॉर्क: भारत ने पाकिस्तान पर टी20 विश्व कप में सातवीं जीत दर्ज कर ली। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि महज 119 रन पर सिमटने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य छूने नहीं दिया और छह रन से जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लेते हुए भारतीय जीत के नायक बने। पाकिस्तान को एक समय 30 गेंद में 37 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट शेष थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 30 रन देते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 113 रन के योग पर सीमित कर दिया।

टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे-टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है। पाकिस्तान की यह टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी हार है।

120 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 17 रन बनाए थे कि बुमराह की गेंद पर रिजवान का फाइनलेग पर शिवम दुबे ने बेहद आसान कैच छोड़ दिया। रिजवान तब सात रन पर थे।

गुयाना: टी20 वर्ल्ड कप के 18वें मैच में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए युगांडा को 12 ओवर में 39 रनों पर ऑलआउट कर दिया। यह संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप का सबसे छोटा टोटल रहा। स्पिनर अकील हुसैन ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट लेकर युगांडा की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी। युगांडा ने यह मुकाबला 134 रनों से गंवाया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 173/5 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए जॉनसन चार्ल्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। यह वेस्टइंडीज़ की दूसरी जीत रही। टीम ने पहला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीता था। वहीं युगांडा के खिलाफ वेस्टइंडीज़ ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा और बड़ी जीत दर्ज की। बता दें कि इससे पहले टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रनों पर ढेर हुई थी।

बारबाडोस: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया है। बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 201 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप में पहली टीम है जिसने 200 का आंकड़ा छुआ है। ऐसा टी20 विश्व कप 2024 के 17वें मैच में जाकर हुआ। अब ऑस्ट्रेलिया का सामना 11 जून को नामीबिया से और इंग्लैंड का सामना 13 जून को ओमान से होगा।

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दो मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, स्कॉटलैंड तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। नामीबिया दो अंक लेकर तीसरे और इंग्लैंड एक अंक लेकर चौथे स्थान पर है। ओमान का खाता नहीं खुला है। इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला बारिश से धुल गया था और इसका टीम को सुपर-आठ के लिए क्वालिफाई करने के समय नुकसान हो सकता है।

न्यूयॉर्क: दक्षिण अफ्रीका ने 'किलर' मिलर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत नीदरलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.5 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिलर ने छक्का लगाकर मैच समाप्त किया। मिलर 51 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

नीदरलैंड की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एकबार फिर तेज गेंदबाजों का जलवा दिखा। नीदरलैंड के नौ में से आठ विकेट अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने लिए। ओटनील बार्टमैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं, मार्को यानसेन और एनरिक नॉर्त्जे को दो-दो विकेट मिले।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख