ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

एंटीगुआ: इंग्लैंड और नामीबिया के बीच रविवार को टी20 विश्व कप 2024 का 34वां मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने डीएलएस नियम के माध्यम से 41 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मैच पर निर्भर रहना होगा। दरअसल, इंग्लैंड पांच अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है जबकि स्कॉटलैंड भी इतने ही अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड को हराने में कामयाब होता है तो बेहतर नेट रनरेट के चलते इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंच जाएगा। वहीं, अगर स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होती है तो वह सुपर-8 में पहुंच जाएगी।

ग्रुप बी की अंक तालिका का हाल

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त अंक तालिका में पहले स्थान पर है। तीन मैचों में जीत के साथ उनके खाते में छह अंक हैं। उन्हें ग्रुप स्टेज पर अपना चौथा मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है।

बेंगलुरु: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मंधाना 116 गेंद पर वनडे करियर का छठा और ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां शतक लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत एक वक्त 99 पर पांच विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया ने 265 का स्कोर बनाया। मंधाना ने 127 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92.13 का रहा।

मंधाना की पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 265 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 37.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। भारत ने पहला वनडे 143 रन से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अगला मुकाबला 19 जून को चिन्नास्वामी में ही खेला जाएगा। मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फ्लोरिडा: बारिश के कारण खराब आउटफील्ड की वजह से भारत और अमेरिका के बीच फ्लोरिडा में होने वाला मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द घोषित कर दिया है। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और अंपायर ने दो बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया। फ्लोरिडा में मैच से पहले काफी बारिश हुई थी जिस कारण मैदान गीला था। मैदानकर्मियों ने मैदान को सुखाने की काफी कोशिश की।

भारतीय टीम ग्रुप-ए से पहले ही सुपर आठ में प्रवेश कर चुकी है और इस मैच के रद्द होने से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम के पास सुपर आठ से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंग्थ को परखने का अच्छा अवसर था। भारतीय टीम अब सुपर आठ में 20 जून को अफगानिस्तान का सामना करेगी।

इसी मैदान पर बीते दिन शुक्रवार को यूएसए और आयरलैंड का मैच रद्द हुआ था। इस मुकाबले का भी टॉस नहीं हो सका था।

फ्लोरिडा: अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में खेला जाना वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका और तमाम कोशिशों के बावजूद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। अमेरिका को मैच रद्द होने से जहां फायदा हुआ और ग्रुप-ए से भारत के बाद वह सुपर आठ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। अमेरिका की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी थी और उसने इतिहास रच दिया। वहीं, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव 2009 की चैंपियन टीम पाकिस्तान पर पड़ा जिसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया।

अमेरिका और आयरलैंड के बीच में बारिश का पूर्वानुमान था क्योंकि फ्लोरिडा में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। हालांकि, मैच के समय बारिश नहीं हुई, लेकिन मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई। मैदानकर्मियों ने मैदान को सुखाने की भरपूर कोशिश की और वे इसमें काफी हद तक सफल भी हुए। अंपायर ने जब पहले निरीक्षण किया तो मैदान काफी गीला था। इसके एक घंटे बाद दोनों अंपायर फिर मैदान पर उतरे, लेकिन मैच शुरू करने को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख