ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टंडीज की मेजबानी में जारी टी20 विश्व कप 2024 अब सुपर-8 की तरफ पहुंच रहा है। ग्रुप चरण के 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच 39वां मुकाबला खेला जाएगा जबकि 18 जून को वेस्टइंडीज की अफगानिस्तान से भिड़ंत होगी। हालांकि, इन दोनों मैचों से कुछ असर नहीं पड़ेगा। सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। 19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो जाएगी। 20 टीमें इस विश्व कप में खेलने उतरी थीं, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंची हैं।

सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। इस टी20 विश्व कप में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को चौंकाया, वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान टीम को चौंका दिया। इस बार सुपर-8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कुछ पूर्व चैंपियन टीमें नहीं दिखेंगी। इनकी जगह अमेरिका, अफगानिस्तान जैसी नई और मजबूत टीमों ने अपनी जगह तय की है। सुपर-8 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया है।

सेंट विंसेंट: बांग्लादेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 21 रनों से हरा दिया है। उसने इस जीत के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है। बांग्लादेश ने सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 107 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में नेपाल की टीम 85 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए तंजीम हसन शाकिब ने 4 विकेट झटके। नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 27 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए तंजिम का घातक प्रदर्शन

बांग्लादेश के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 19.2 ओवरों में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नेपाल के गेंदबाजों ने तो अच्छा परफॉर्म किया। लेकिन बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। कुशल मल्ला ने 40 गेंदों में 27 रन बनाए। दीपेंद्र सिंह ने 31 गेंदों में 25 रन बनाए। ओपनर आसिफ शेख 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए। ओपनर कुशल भूर्तेल महज 4 रन बनाकर चलते बने। इस तरह टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

फ्लोरिडा: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को तीन विकेट से हरा दिया। न्यूयॉर्क नहीं बल्कि फ्लोरिडा के मैदान में हुए इस मुकाबले में 107 रन के लक्ष्य को भी पाकिस्तान की टीम ने मुश्किल बना दिया और 19वें ओवर में जाकर जीत हासिल कर सकी। उसके सात विकेट गिर गए। एक वक्त पाकिस्तान ने 62 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि टीम फिर से चोक कर जाएगी।

हालांकि, कप्तान बाबर आजम और अब्बास अफरीदी के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 33 रन की साझेदारी और फिर शाहीन अफरीदी के दो छक्कों ने पाकिस्तान की टीम को जीत दिलाई। कप्तान बाबर 34 गेंद में दो चौके की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शाहीन अफरीदी ने पांच गेंद में दो छक्के की मदद से 13 रन की नाबाद पारी खेली। अब्बास ने 21 गेंद में 17 रन बनाए। इस जीत के साथ ग्रुप-ए में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका ने क्वालिफाई किया।

ग्रॉस आईलेट: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ रविवार को पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत से इंग्लैंड को बंपर फायदा हुआ है। वह ग्रुप बी से सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। वहीं, स्कॉटलैंड का सफर इसी के साथ समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 के लिए क्लाविफाई कर चुकी है। वह फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है।

ग्रुप बी की अंक तालिका का हाल

स्कॉटलैंड के खिलाफ रविवार को जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में आठ अंक हो गए। वहीं, उनका नेट रनरेट +2.791 हो गया। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। चार मैचों में दो जीत के साथ उनके खाते में पांच अंक हैं। वहीं, उनका नेट रनरेट +3.611 हो गया है। स्कॉटलैंड की टीम नेट रनरेट की वजह से क्वालिफाई करने से चूक गए। उनके खाते में भी पांच ही अंक हैं। हालांकि, उनका नेट रनरेट +1.255 है। इस ग्रुप की दो टीमें (नामीबिया और ओमान) पहले ही सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख