ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्धशतक जड़ा। ग्वालियर में रविवार को खेले गए पहले मुकाबले से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले नीतीश ने अपने दूसरे ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। नीतीश ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और भारत को मुश्किल हालात से उबारा।

स्पिनरों के खिलाफ 7 छक्कों की मदद से बनाए 74 रन

नीतीश को पहले मैच में भी बल्लेबाजी का मौका मिला था, लेकिन सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने आक्रमक बल्लेबाजी कर मैच समाप्त कर दिया था। बांग्लादेश ने उस मैच में कम स्कोर बनाया था जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया था। नीतीश हालांकि, दूसरे मैच में कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे और उन्होंने उस समय शानदार प्रदर्शन किया जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। नीतीश और रिंकू ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई।

नीतीश हालांकि, 34 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित-पंत जैसे बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए नीतीश

नीतीश इसके साथ ही रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। नीतीश ने 21 साल 136 दिन की उम्र में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक जड़ा और वह भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मेडन पचासा जड़ने वाले चौथे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए टी20 में सबसे कम उम्र में पहला अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 साल 143 दिन की उम्र में पचासा जड़ा था। इस सूची में तिलक वर्मा दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल 271 दिन की उम्र में अपना पहला अर्धशतक जड़ा था। वहीं, ऋषभ पंत ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 साल 38 दिन की उम्र में भारत के लिए टी20 का अपना पहला पचासा जड़ा था।

स्पिनरों के खिलाफ पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बने नीतीश

नीतीश ने 74 रनों की अपनी पारी में 53 रन सिर्फ स्पिनरों के खिलाफ बनाए। वह टी20 में एक पारी में स्पिनरों के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में स्पिनरों के खिलाफ किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम है जिन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ स्पिनरों के विरुद्ध 65 रन बनाए थे।

भारत ने बांग्लादेश को दिया 222 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने शानदार अर्धशतक जड़े जिसकी मदद से टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन बनाए। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही भारत को तीन झटके देकर टीम को मुश्किल में डाल दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख