सेंट विंसेंट: बांग्लादेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 21 रनों से हरा दिया है। उसने इस जीत के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है। बांग्लादेश ने सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 107 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में नेपाल की टीम 85 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए तंजीम हसन शाकिब ने 4 विकेट झटके। नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 27 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए तंजिम का घातक प्रदर्शन
बांग्लादेश के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 19.2 ओवरों में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नेपाल के गेंदबाजों ने तो अच्छा परफॉर्म किया। लेकिन बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। कुशल मल्ला ने 40 गेंदों में 27 रन बनाए। दीपेंद्र सिंह ने 31 गेंदों में 25 रन बनाए। ओपनर आसिफ शेख 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए। ओपनर कुशल भूर्तेल महज 4 रन बनाकर चलते बने। इस तरह टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश के लिए तंजिम हसन ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही 2 मेडन ओवर भी निकाले। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। एक मेडन ओवर भी निकाला। शाकिबल अल हसन को 2 विकेट मिले। तस्किन अहमद को एक सफलता हाथ लगी।
बल्लेबाज नहीं कर सके कुछ खास
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 106 रन बनाए. इस दौरान शाकिब ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. लिटन दास 10 रन बनाकर आउट हुए. तंजिम हसन महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जाकिर अली 12 बनाकर आउट हुए. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो महज 4 रन बनाकर चलते बने।
बांग्लादेश ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई
बांग्लादेश ने नेपाल को हराकर सुपर 8 में जगह बना ली है। उसने अभी तक 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही एक मैच में हार का भी सामना किया है। बांग्लादेश के पास 6 पॉइंट्स है। यह टीम ग्रुप डी में है। इसके साथ दक्षिण अफ्रीका भी सुपर 8 में पहुंच चुकी है।