एंटीगुआ: इंग्लैंड और नामीबिया के बीच रविवार को टी20 विश्व कप 2024 का 34वां मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने डीएलएस नियम के माध्यम से 41 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मैच पर निर्भर रहना होगा। दरअसल, इंग्लैंड पांच अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है जबकि स्कॉटलैंड भी इतने ही अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड को हराने में कामयाब होता है तो बेहतर नेट रनरेट के चलते इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंच जाएगा। वहीं, अगर स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होती है तो वह सुपर-8 में पहुंच जाएगी।
ग्रुप बी की अंक तालिका का हाल
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त अंक तालिका में पहले स्थान पर है। तीन मैचों में जीत के साथ उनके खाते में छह अंक हैं। उन्हें ग्रुप स्टेज पर अपना चौथा मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है।
दूसरे पायदान पर इंग्लैंड की टीम बनी हुई है। चार मैचों में दो जीत के साथ उनके खाते में पांच अंक हो गए हैं। वहीं, स्कॉटलैंड तीन मैचों में दो जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। उनके खाते में पांच अंक हैं। इंग्लैंड से मिली हार के बाद नामीबिया का सफर समाप्त हो गया। ओमान की टीम अपने चारों मैचों में हार के साथ पहले ही सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
ब्रूक का दमदार प्रदर्शन
नॉर्थ साउंड के सेंट विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की 47 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत 10 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाए। जवाब में नामीबिया 10 ओवर में तीन विकेट पर सिर्फ 84 रन बना सकी। डीएलएस नियम के माध्यम से इंग्लैंड ने नामीबिया के खिलाफ 41 रन से जीत हासिल कर ली। इस मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो भी हैरी ब्रूक ही रहे। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड की पारी
बारिश की वजह से यह मुकाबला देरी शुरू हुआ। ओवर्स में कटौती के बाद अंपायर्स ने इसे 10-10 ओवर का मैच कराने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत झटके के साथ हुई। कप्तान जो बटलर दूसरे ओवर में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेविड विसी ने फिल सॉल्ट को आउट किया। वह सिर्फ 11 रन बना सके। इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने 31, मोइन अली ने 16 और लियाम लिविंगस्टोन 13 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में हैरी ब्रूक 20 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहे।
नामीबिया की पारी
123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी हुई। हालांकि, निकोलास डेविन रिटायर्ड आउट हो गए। वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे। सलामी बल्लेबाज 18 रन बनाकर लौटे। इसके बाद माइकल वॉन लिंगेन ने 33 रन बनाए। उन्हें जॉर्डन ने अपना शिकार बनाया। वहीं, डेविड विसी 27 रन बनाने में कामयाब हुए। इस मैच में कप्तान जरॉर्ड इरास्मस एक और जेजे स्मित शून्य रन बनाकर नाबाद रहे।